जिस उम्र में लोग बिस्‍तर पकड़ लेते हैं वहीं एक शख्‍स साइकिल चलाकर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं फ्रांस में रहने वाले 105 साल के राबर्ट मार्चड की। उम्र का शतक लगा चुके रॉबर्ट के हौसले आज भी किसी युवा से कम नहीं हैं।



हालांकि वह अपने ही रिकॉर्ड से थोड़ा पीछे रह गए। सौ वर्ष से अधिक उम्र के वर्ग में उन्होंने 2014 में एक घंटे में 26.927 किलोमीटर की दूरी तय की थी। वैसे रॉबर्ट का मानना है कि वह और बेहतर कर सकते थे। मिलिए दुनिया के सबसे खुशहाल शख्स से पिछले 15 साल से नहीं हुआ दुखी

रॉबर्ट ने रेस के बाद कहा, 'मैंने लोगों की इस सूचना पर ध्यान नहीं दिया कि सिर्फ दस मिनट ही बचे हैं। यदि मैं इस पर ध्यान देता तो और तेज साइकिल चलाता। मैं इससे बेहतर कर सकता था।' 

1911 में उत्तरी फ्रांस में जन्मे रॉबर्ट ने 14 साल की उम्र में बाइक चलाना शुरू कर दिया था, लेकिन साइकिलिंग को 67 साल की उम्र में उन्होंने गंभीरता से लिया। रॉबर्ट 2012 में चार घंटे 17 मिनट 27 सेकेंड में 100 किमी की दूरी तय करने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari