पाकिस्तान की एक बस में शक्तिशाली बम विस्फोट के बाद करीब 11 लोगों की मौत होने और कई के घायल होने आशंका जतायी जा रही है।

बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा के पास हुआ हादसा
खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा के पास में एक यात्री बस में हुए शक्तिशाली बम विस्फोट के चलते कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट रात में उस वक्त हुआ जब केंद्रीय क्वेटा में काम करने वाले श्रमिक शहर के बाहरी हिस्से में स्थित अपने घर लौट रहे थे. इस इलाके को इस्लामवादी और अलगाववादी विद्रोही लगातार निशाना बनाते रहे हैं. 

पाकिस्तानी बस में हुए इस ब्लास्ट में ग्यारह लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक ये ब्लास्ट टर्मिनल के पास खड़ी एक बस में हुआ था। ब्लास्ट के समय इस बस में करीब 40 लोग सवार थे। स्थानीय पुलिस के मुताबिक करीब 20 लोग घायल है जिनमें से कई लोगों की हालत बेहद नाजुक है।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth