उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से सोमवार को 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार जारी है। यूपी सीएम ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

लखनऊ (आईएएनएस/एएनआई)। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से करीब 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचा गया है। स्टेट्स होम डिपार्टमेंट के सोर्सेज मुताबिक, विस्फोट इतना तेज था कि जिस दो मंजिला मकान में यह हुआ था वह मकान पूरा क्षतिग्रस्त हो गया और धू-धू कर जलने लगा।

#UPDATE Death toll in Mau cylinder blast case rises to 12 https://t.co/dtLp9w8YuK

— ANI UP (@ANINewsUP) October 14, 2019


इस धमाके की वजह से आसपास के मकानों की दीवारें भी हिल उठीं
इलाके के लोगों का कहना है धमाके की आवाज सुनकर वे लोग घरों से बाहर दाैड़े तो देखा कि मकान से आग की लपटें निकल रही थीं। धमाके की वजह से आसपास के मकानों की दीवारें भी हिल उठीं। हादसे की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस माैके पर पहुंची। इसके अलावा सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थानीय निवासी बचाव कार्य में जुट गए। मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए मलबा हटाने में मदद की।

सीएम योगी ने दिए घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश

वहीं इस हादसे के बाद से इलाके के लोगों में दहशत फैली है। लोग काफी डरे हुए हैं। मऊ जिले में हुए इस दर्दनाक हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही सीएम ने मऊ के डीएम-एसपी समेत सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि घायलों को उचित इलाज मुहैया कराया जाए। कोई लापरवाही न होेनेपाए। हादसे में बचे हुए लोगों को हर आवश्यक मदद मुहैया कराई जानी चाहिए।

 

Posted By: Shweta Mishra