भारतीय मूल की 11 साल की लड़की ने वो कर दिखाया जो महान साइंटिस्‍ट और हॉकिंग भी नहीं कर सके। यूके में आयोजित एक आईक्‍यू टेस्‍ट में मुंबई की कश्‍मीया वाही ने मेंसा टेस्‍ट में 162 में से 162 अंक प्राप्‍त किए।


आइंस्टीन को मिले थे 160 नंबर11 साल की भारतीय मूल की छात्रा कश्मीया वाही ने मेंसा टेस्ट में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। उन्होंने 162 नंबर वाली इस परीक्षा में 162 नंबर हासिल किये। मुकाम हासिल करने वाली वो अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंस की लीग में शामिल हो गयी हैं। बताया जाता है कि आइंस्टीन और हॉकिंस का आइक्यू लेवल 160 था।सबसे पुरानी है यह पद्धति
मेंसा टेस्ट में मिली कामयाबी के बाद वाही ने कहा कि अपने प्रदर्शन से खुश हैं। ये उनके लिए गौरव की बात है कि वो आइंस्टीन और हॉकिंस की श्रेणी में शामिल हो गयी हैं। कश्मीया के माता-पिता मुंबई के रहने वाले हैं और लंदन में ड्यूश बैंक में काम करते हैं। कैटेल-3 बी मेंसा परीक्षा को आयोजित करती है। इस परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाते हैं। मेंसा टेस्ट में अब तक जो स्कोर हासिल हुआ है वो एडल्ट कैटेगरी में 161 था और अंडर-18 समूह में 162 था। मेंसा टेस्ट आइक्यू लेवल जांचने की पुरानी पद्धति है। इस टेस्ट में दुनिया भर से लोग ऑनलाइन अर्जी दे सकते हैं।inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari