महाराष्‍ट्र के रायगढ़ जिलें में सोमवार बीच पर घूमने गए ग्‍यारह छात्रों की डूबने से मौत हो गई। बच्‍चों के डूबने की सूचना से बीच पर हड़कम्‍प मच गया। वहां मौजूद कुछ लोग बच्‍चों को बचाने के लिए दौड़े। नदी का बहाव तेज होने के चलते कुछ ही बच्‍चों को बचाया जा सका है।


115 बच्चों का ग्रुप आया था पिकनिक मानने रायगढ़ पुलिस ने बताया कि एक पुणे के अबीदा ईनामदार कॉलेज के 115 बच्चों का ग्रुप महाराष्ट्र रायगढ़ के मुरुद बीच पर पिकनिक मनाने आया था। छात्र-छात्राएं पानी में जाकर खेलने लगे। अचानक नदी का बहाव तेज होने के चलते बच्चे खुद को संभाल नही सके और डूबने लगे। बच्चों ने मदद के लिए गुहार लगाई तो बीच पर टहल रहे कुछ लोग उनकी मदद करने के लिए आगे बड़े लेकिन नदी का बहाव तेज होने के चलते किसी की कूदने की हिम्मत नहीं हुई। पांच छात्र अभी भी लापता
रायगढ़ एसपी ने बताया की दोपहर में मरूद बीच पर 13 बच्चों के डूबने की सूचना आई थी। सूचना के तत्काल बाद ही पुलिस फोर्स को बचाव दल के साथ भेज दिया गया था। मौके पर पहुंची गोताखोरों की एक टीम ने नदी से दस लड़कियों और तीन लड़को के शव को बाहर निकाल लिया गया है। पांच छात्र अभी भी लापता है। गोताखोर लगातार नदी में छात्रों को ढूढंने की कोशिश कर रहे हैं पर अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

Posted By: Prabha Punj Mishra