विश्व के सबसे ऊंचे युद्ध स्थल सियाचिन की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही सेना की आठ माउंटेन डिवीजन ने गुरुवार को कारगिल में विजय की 14वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई. इस मौके पर थलसेना अध्यक्ष बनने से पहले इस डिव की कमान संभाल चुके जनरल वीपी मलिक भी मौजूद रहे.


आठवीं माउंटेन डिविजन का स्वर्णिम इतिहासदो दिवसीय कार्यक्रम के तहत फारेवर इन ऑपरेशन डिवीजन के नाम से मशहूर आठ माउंटेन डिव के स्वर्णिम इतिहास को याद किया गया. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए डिवीजन के सेवानिवृत अधिकारियों व जवानों ने कई पुरानी यादों को ताजा किया. इस मौके पर विशेष फस्र्ट डे कवर भी जारी किया गया. 1 अगस्त, 1963 को रांची में गठित इस डिवीजन ने उत्तर पूर्व राज्यों, कश्मीर व सियाचिन में उल्लेखनीय योगदान देते हुए कारगिल युद्ध जीता था. इस डिव ने बांग्लादेश के लिए हुए युद्ध में भी हिस्सा लिया था. डिवीजन की कमान संभालने वाले जनरल केवी कृष्णा राव, जनरल बीसी जोशी व जनरल वीपी मलिक को थलसेना अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल हुआ.

Posted By: Satyendra Kumar Singh