यूपी के शाहजहांपुर जिले में मंगलवार सुबह तीन वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोगों की जान चली गई है। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल है। सीएम योगी ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है।


शाहजहापुर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन वाहन हादसे का शिकार हो गए है। शाहजहांपुर में सुबह के समय एनएच-24 जमका चौराहे पर एक एक तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित हो एक वैन से टकरा गया। पांच घायलों की हालत गंभीर बनी हैट्रक की चपेट में आने से वैन सड़क किनारे खाई में गिर गई और ट्रक वैन पर ही पलट गया। इस दाैरान दुर्घटना स्थल पर चीखपुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस माैके पर पहुंची। एसपी (सिटी) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच घायलों की हालत गंभीर बनी है। यूपी : जेल में बंद पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, बकरीद पर कुर्ता पायजामा न दिलाने से था नाराज


सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख

वहीं इस हादसे में एक महिला व तीन बच्चों समेत 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दुर्घटना में घायल लोगों को उचित उपचार देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उचित मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।

Posted By: Shweta Mishra