As per study there are 17 aspirants for every one engineering job available. The findings are based on an analysis of data compiled from more than 50000 job seekers and 3000 employers across the country.


इंजीनियर कालेजों से निकलने वाले ग्रेजुएट की बढ़ती फौज को जॉब के लिए टफ कॉम्पटीशन फेस करनी पड़ रही है. एक जॉब पोर्टल ने स्टडी के आधार पर ये आंकड़े पेश किए हैं कि इंजीनियरिंग की हर एक जॉब के लिए 17 एप्लीकेशन आती हैं. जॉब सर्च कर रहे 50 हजार से ज्यादा एप्लीकेंट्स और 3000 एम्पलॉयर से हासिल आंकड़ों के आधार पर स्टूडेंट्स से जुड़े एक पोर्टल यूथ4वर्क डॉट कॉम ने ये तथ्य पेश किए हैं. MBA में कम है competition


इंजीनियरिंग की तुलना में एमबीए पास यूथ को जॉब के ज्यादा ऑफर मिल रहे हैं. एमबीए की हर एक जॉब के लिए कम से कम 6 स्टूडेंट्स के बीच कॉम्पटीशन है. इस लिहाज से इंजीनियरिंग में एमबीए से लगभग 3 गुना कॉम्पटीशन है. हालांकि कुछ साल पहले इंजीनियरिंग से ज्यादा एमबीए को लेकर कॉम्पटीशन था. मगर पिछले कुछ साल में स्टूडेंट्स का रूझान इंजीनियरिंग की तरफ बढ़ा है. इस साल सुधरेंगे हालात

2012 की तुलना में इस साल आइटी सेक्टर के हालात बेहतर होने की उम्मीद है. आइटी सेक्टर में 20 लाख से ज्यादा पेशेवर काम कर रहे हैं. 10 परसेंट की ग्रोथ के हिसाब से आइटी सेक्टर दो से ढाई लाख अधिक जॉब के अवसर पैदा करेगा. फ्रैशर्स से लेकर तीन साल तक का एक्सपीरिएंस रखने वाले इंजीनियरिंग और एमबीए डिग्री होल्डर्स का एनुअल पैकेज औसतन 3.6 लाख के करीब ही रहता है.

Posted By: Garima Shukla