रेलवे भर्ती बोर्ड ने चार साल बाद युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया है। नौं पदों पर होने वाली भर्तियों में देशभर के साढे़ 18 हजार युवाओं को नौकरी करने का मौका मिलेगा। 7591 पद गुड्स गार्ड तथा सहायक स्‍टेशन मास्‍टर के लिए लगभग छह हजार पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।


26 दिसंबर से शुरु होगें आवेदन रेलवे भर्ती बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि 26 दिंसबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। ऑनलाइन फार्म फिल करने की लास्ट डेट 25 जनवरी तय की है। परीक्षा मार्च और मई में ली जाएगी। रेलवे की स्नातक स्तरीय परीक्षा पहली बार ऑनलाइन ली जाएगी। इन बोर्ड में होगी नियुक्तियां अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, गुवाहटी, जम्मू श्रीनगर, कोलकाता, मालदा, मुंबई, पटना, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुढी, त्रिवेन्द्रम में होंगी। बोले विशेषज्ञ
रेलवे परीक्षा के विशेष्ाज्ञ नवीन कुमार ने बताया कि इन परीक्षाओं की तैयारी राज्य के लाखों छात्र करते है। बिहार के युवाओं के लिए बेहत्तर मौका है। रेलवे ने चार साल बाद स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए आवेदन मांगे है।

पद के नाम रिक्तियां
वाणिज्यिक प्रशिक्षु (सीए)703
यातायात प्रशिक्षु (टीए)1645
पूछताक्ष सह आरक्षण लिपिक127
गुड्स गार्ड 7591
कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकन1205
वरिष्ठ लिपिक सह टंकन 869
सहायक स्टेशन मास्टर 5942
यातायात सहायक 166
वरिष्ठ समयपाल 4
Posted By: Prabha Punj Mishra