मिश्र के अशांत उत्‍तरी सिनाई क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबर सुनने को मिल रही है। खबर है कि यहां सेना की कार्रवाई में कम से कम 19 उग्रवादियों को मार गिराया गया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही देश में इस तरह की कार्रवाई में करीब 60 उग्रवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

ऐसी है जानकारी
बताया गया है कि शेख जुवैद शहर के अल गोरा गांव में सेना की कार्रवाई के दौरान हुई भीषण गोलीबारी में नौ उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया। उधर, शेख जुवैद के ही अबू तवीला गांव में सेना के हवाई हमलों में 10 उग्रवादियों को मार दिया गया। यहां के समाचार पत्र से मिली जानकारी पर गौर करें तो कार्रवाई के दौरान करीब छह संदिग्ध उग्रवादियों को हिरासत में भी ले लिया गया है।
उग्रवादियों के मकानों को किया नष्ट
उग्रवादियों के कब्जों वाले कई छोटे-बड़े मकानों को नष्ट कर दिया गया है। इनकी बगैर लाइसेंस वाली करीब 27 गाड़ियों और दो मोटरसाइकलों को भी नष्ट कर दिया गया है। वहीं एक अन्य घटना में अज्ञात उग्रवादियों ने प्रांत में सुरक्षा बलों के बख्तरबंद वाहन को निशाना बनाकर बम से हमला किया।
चार पुलिसकर्मी भी हुए घायल
हमला इतना जबरदस्त था कि इससे चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सेना के एक प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने बताया कि रफाह के अशांत उत्तरी सिनाई शहरों में और शेख जुवैद में सेना के हमलों में 60 उग्रवादियों को मार गिराया गया है। इसके साथ ही 40 अन्य घायल भी हो गए हैं।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma