इंडिया में तमाम लोगों का खाना नसीब न हो तो ऐसे लोग चोरी चकारी और तरह तरह के हमले करते हैं लेकिन विदेशों में मामला जरा अलग है। वहां तो खाना ठीक से सर्व न किया जाए तो कस्‍टमर रेस्‍टोरेंट स्‍टाफ को मारने दौड़ पड़ते हैं। ऐसा ही कुछ मामला हुआ एम्‍सटर्डम में जहां दो लड़कियों ने रेस्‍टोरेंट स्‍टाफ पर हमला कर दिया और आसपास खड़े लोगों ने उन्‍हें रोकने की बजाए इस फाइट को काफी इंज्‍वाय किया।

नीदरलैंड की कैपिटल एम्सटर्डम के एक मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट में दो फीमेल कस्टमर सर्विस स्टाफ के साथ भिड़ गईं और काउंटर से सामान उठाकर उन्हें फेंक फेंककर मारने लगीं। इन दो महिलाओं का आरोप था कि रेस्टोरेंट का स्टाफ सही ढंग से ऑर्डर सर्व नहीं करता है। पहले तो इन महिलाओं ने मैक्डी स्टाफ पर जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया इसके बाद काउंटर पर रखी तमाम चीजे उठाकर रेस्टोरेंट कर्मचारियों पर फेंकना शुरू कर दिया। बदले में मैक्डी स्टाफ ने भी सामान उठाकर उनको मारे।

रेस्टोरेंट के कस्टमर और उनके स्टाफ के बीच की फाइटिंग को रोकने भी कोई नहीं आया। इस फाइटिंग को रोकने की बजाय कुछ लोग इसे अपने मोबाइल कैमरे पर रिकॉर्ड कर रहे थे तो कुछ लोग ताली बजा रहे थे। आखिरकार काफी देर में किसी ने पुलिस को बुलाया तब जाकर मामला ठंडा हुआ। देखें महिलाओं की फाइटिंग यह वायरल वीडियो।

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra