पाकिस्तानी अर्धसैनिक बल के 2 जवानों सहित 4 की एक बम धमाके में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सिंध प्रांत में सड़क पर शुक्रवार को सुरक्षा बलों के वाहनों को और एक सरकारी कार्यालय को निशाना बनाकर हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया था।


कराची (पीटीआई)। सड़क किनारे धमाके में दो पाकिस्तानी रेंजर्स के जवान और एक सिविलियन की मौत हो गई। यह धमाका सिंध प्रांत के घोटकी रेलवे स्टेशन के नजदीक सिक्योरिटी वाहन को निशाना बनाकर किया गया था। अर्धसैनिक बल के जवानों सहित तीन अन्य लोग इस धमाके में घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स के वाहन को निशाना बनाकर यह धमाका रिमोट कंट्रोल से किया गया था।मोटरसाइकिल से आए हमलावर
पुलिस ने बताया कि घोटकी रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर धमाके के एक घंटे बाद कराची के लियाकताबाद में एक अनजान व्यक्ति ने एक सरकार कार्यालय पर हैंड ग्रेनेड से हमला कर दिया। यहां बड़ी संख्या में लोग कोरोना वायरस महामारी में गरीबों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा अहसास प्रोग्राम कार्यालय में बांटी जा रही सहायता राशि कैश के रूप में लेने के लिए खड़े थे। पुलिस ने बताया कि दो लोग मोटरसाइकिल से आए और उनमें से एक ने ग्रेनेड फेंका था।अभी तक किसी ने आतंकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी


अधिकारियों ने कहा कि धमाके में 9 लोग घायल हो गए। घयलों को नजदीक के ही अब्बासी शहीद अस्पताल पहुंचाया गया। उनमें से एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। अभी तक हमले की किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। यह हमला तब किया गया जब देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है और सरकारी अमला इस महामारी से लड़ने में लगा हुआ है। अभी एक सप्ताह पहले ही 12 जून को रावलपिंडी में एक भीड़ भरे बाजार में शक्तिशाली धमाका हुआ था। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हो गए थे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh