किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को सूचित किया कि यूपी में सोमवार को परीक्षण किए गए 1219 नमूनों में से 21 के रिजल्ट पाॅजिटिव आए हैं। यूपी में अब तक 6532 मामले सामने आ चुके हैं।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)कोरोना वायरस के मामले उत्तर प्रदेश में भी 6 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने मंगलवार को सूचित किया कि सोमवार को परीक्षण किए गए 1,219 नमूनों में से 21 के परिणाम सकारात्मक आए हैं। इसके अलावा वर्तमान में केजीएमयू में प्लाज्मा थेरेपी की टेस्टिंग भी चल रही है। अब तक कुल सात लोगों ने अपना प्लाज्मा दान किया है। देश में कोरोना वायरस के मामले अब हर दिन बड़ी संख्या में बढ़ रहे हैं।

पीड़ितों की संख्या 1,45,380 दर्ज हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार से सुबह तक कोरोना वायरस की वजह से 146 मौतों और 6,535 मामलों में वृद्धि दर्ज की गई। इस तरह से अब तक देश में कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या 1,45,380 दर्ज हुई है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,167 हो गई है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की बात करें तो इस समय 80,722 मामले हैं। वहीं 60,490 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं एक मरीज पलायन कर चुका है। कुल पुष्टि हुए मामलों में विदेशी शामिल हैं।

Posted By: Shweta Mishra