-सुलझ नहीं पाई गुटखा कारोबारी के बेटे की मर्डर की मिस्ट्री

-15 युवकों से पूछताछ कर रही है पुलिस

Meerut: 24 घंटे बीत जाने के बाद भी सरे शाम हुई गुटखा कारोबारी के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस कोई अहम सुराग नहीं जुटा पाई है। हालांकि थाना पुलिस ने लिसाड़ी थानाक्षेत्र के विभिन्न स्थानों के 15 युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पुलिस सीसीटीवी फुटेज ख्ागाल रही है। व्यापारियों ने शुक्रवार को भी घटना के विरोध में शारदा रोड पर जाम लगाया था। सासंद राजेंद्र अग्रवाल ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। देरशाम पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।

15 युवकों से पूछताछ

पुलिस के अनुसार उन्होने 15 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही मृतक सोंटी से जुडे 1000 से ज्यादा नंबर्स को सर्विलांस पर लगाया है।

व्यापारियों में आक्रोश

शुक्रवार को शारदा रोड पर एकत्र व्यापारियों का कहना है कि यदि अगले 24 घंटे में घटना वर्कआउट नहीं होती वे दुकानें बंद कर देंगे। साथ ही अपने-अपने प्रतिष्ठानों की चाबियां एसएसपी को सौंप देंगें। ब्रहमपुरी क्षेत्र में पिछले तीन माह में ये चौथी बड़ी घटना है। जबकि पहले ब्रहपुरी सबसे सेफ क्षेत्र कहा जाता था।

---

वर्जन

घटना को वर्कआउट करने के लिए क्राइम ब्रांच सहित अन्य कई टीम लगी हैं। जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

आलोक प्रियदर्शी, एसपी सिटी

--

Posted By: Inextlive