बरेली (ब्यूरो)। फतेहगंज पश्चिमी में वेडनेसडे को बुजुर्ग दंपति लापता हो गए। काफी तलाशने के बाद भी देर रात तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। सुबह दामाद दोनों को खोजता हुआ हाईवे किराने पहुंचा। जहां उसे सास की लाश बरामद हुई। इसके कुछ देर बाद ही वृद्धा के पति घर लौट आए। घटना की जानकारी पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र, सीओ मीरगंज आदि पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरे मामले को हत्या मानकर देखा जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सभी हैरान रह गए। वृद्धा की पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग आई है, जिसके बाद पूरी गुत्थी उलझ गई।

यह था मामला
फतेहगंज पश्चिमी के गांव थानपुर के रहने वाले 65 वर्षीय मिहीलाल रेलवे से रिटायर्ड हैं। वह घर में पत्नी ओमवती के साथ रहते हैं। उनके एक बेटे की तीन साल पहले एक्सीडेंट में मौत हो गई है, जबकि दूसरा बेटा कमलेश, पत्नी-बच्चों के साथ अलग रहता है। बताते हैं कि वृद्ध शराब पीने के आदी हैं। वेडनेसडे को वह पत्नी के साथ बैंक से पांच हजार रुपए निकाल कर लाए थे। इसके बाद एक हजार रुपए लेकर धनेटा चले गए। उनकी पत्नी जंगल से घास लेने चली गईं। देर रात तक ही दोनों वापस नहीं आए, जिसके बाद बेटे और दामाद ने खोजबीन शुुरू की। देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला। सुबह में दोबारा खोजबीन शुरू हुई तो ओमवती का शव हाईवे से 50 मीटर की दूरी पर बरामद हुई। मृतका के शव से कुछ दूरी पर घास की गठरी पड़ी थी। उसके पास ही उसकी चप्पलें भी बरामद हुईं। सूचना पर एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव मिलने के कुछ देर बाद पति भी पहुंच गए। शुरुआती जांच में पुलिस ने महिला की गला दबाकर हत्या मानकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हैंगिंग आया। इससे मौत की पूरी गुत्थी उलझ गई। सवाल उठा रहा है कि अगर वृद्धा ने फांसी लगाई तो उसका शव जंगल में जमीन पर कैसे पड़ा हो सकता है। उसका शव कहीं न कहीं लटका हुआ मिलना चाहिए था। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस भी उलझ गई है। पुलिस पड़ताल में जुटी है।

पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग आने पर वृद्धा की मौत का मामला उलझ गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। करीबियों से पूछताछ की जाएगी।
मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी देहात