सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'डर' ने 24 वर्ष पूरे कर लिए हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक ऐसे हिंसक प्रेमी का किरदार निभाया है जो किसी भी परिस्थिति में अपने प्रेमिका से शादी करना चाहता है। 24 दिसंबर यानी कल इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 24 साल हो गए हैं। इस मौके पर आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ी ऐसी सात दिलचस्प बातें बतायेंगे जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा।


फिल्म से जुड़ी खास बात 1. इस फिल्म को तैयार करने के दौरान सुपरस्टार सनी देओल शाहरुख खान की तुलना में एक सफल अभिनेता थें। इसलिए उन्हें फिल्म में सुनील मल्होत्रा ​​और राहुल मेहरा की भूमिका के बीच चयन करने की पूरी आजादी दी गई थी। तब सनी ने सुनील मल्होत्रा ​​और शाहरुख ने राहुल मेहरा की भूमिका का चयन किया था। लेकिन फिल्म में हिसंक विलेन का किरदार निभा रहे शाहरुख को सनी के मुकाबले विशाल प्रसिद्धी मिली। 5. फिल्म में विलेन का किरदार निभाने को लेकर शाहरुख बहुत चिंतित थे। तब उनके मन में ये भी विचार आया था कि यह रोल उनके कैरियर को अंधकार में भी ढकेलने का काम कर सकता है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ, इस किरदार के बाद शाहरुख रातों-रात सुपरस्टार बन गए।
6. अगर आप ऐसा सोचते हैं कि सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री ही हॉलीवुड की कॉपी करता है तो येह सोचना गलत है। क्योंकि फिल्म 'डर' से ही प्रेरित होकर साल 1996 में हॉलीवुड फिल्म 'फियर' बनाई गई थी। 7. बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था, जब किसी विलेन को हीरो के मुकाबले अधिक प्रसिद्धी मिली थी।

Posted By: Mukul Kumar