फिल्‍म उड़ता पंजाब में आज की पीढ़ी को ड्रग्‍स में धुत दिखाया गया है लेकिन पंजाब में आज का युवा नशे के खिलाफ खड़ा होने मे भी सबसे आगे है। हम आप को आज ऐसे ही एक युवा के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसने अकेले ही पंजाब ही नहीं पूरे देश में यात्रा के जरिए नशे पर वार करने की सोची है।


नशे के खिलाफ एक युवा की अनोखी पहलपंजाब के जालंदर निवासी एक युवक ने नशे के खिलाफ अनोखी पहल की है। युवक ने बताया कि वह 9 अप्रैल को जालंधर से श्रीनगर व श्रीनगर होते हुए कन्याकुमारी तक बाइक से यात्रा कर युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने की अपील करेगा। इस युवा का नाम जगरूप सिंह शेरगिल है। जगरूप जालंदर के जमशेर गांव निवासी हैं। जगरूप ने बताया कि उन्हें बचपन से ही घूमने का बहुत शौक है। थोड़ा बड़े होने पर जब पिता ने बाइक लेकर दी तो वह पंजाब के आस पास बाइक से ही घूमने निकल जाते थे। मोटरसाइकिल पर वह पहले भी पूरा हिमाचल प्रदेश घूम चुके हैं। 8500 किलोमीटर का है सफर
जगरूप ने बताया कि पंजाब ही नहीं देश का युवा भी नशे का शिकार हो रहा है। ऐसे में उसने भारत भ्रमण कर लोगों से नशा ना करने की अपील करना का मन बनाया है। उन्होंने कहा देश का युवा विदेश जाने के लिए आतुर रहता है। उन्हें पहले अपने देश के राज्यों और उनकी संस्कृतियों के बारे में समझना और सीखना चाहिए। जगरूप चाहते हैं कि कोई बड़ी कम्पनी अगर उनकी पूरी ट्रिप को स्पांसर करे तो वह बाइक पर भारत सहित यू.के. व यूरोप का भी सफर करें। शनिवार से शुरू होने वाला यह सफर करीब 8,500 कि.मी. का होगा। 15 दिनों तक वह दिन-रात बाइक चलाकर इस सफर को पूरा करेगा।

Posted By: Prabha Punj Mishra