भारतीय खेल प्राधिकरण ने खेलो इंडिया एथलीटों को 30-30 हजार रुपये दिए हैं। यह रकम उन्हें सालाना मिलने वाली स्काॅलरशिप का हिस्सा है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रविवार को कहा कि उसने 2749 खेलो इंडिया एथलीटों के खातों में भत्ते के रूप में 30-30 हजार रुपये जमा किए हैं। यह कुल रकम 8.25 करोड़ रुपये की है। SAI की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ' ये पैसा 22 मई, 2020 को एथलीटों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया गया है। कुल 2893 एथलीटों को यह पैसा दिया जाना है, शेष 144 एथलीटों को धनराशि मई 2020 के अंत तक हस्तांतरित की जाएगी।'

I'm happy to announce that Rs 8.25 crore has been transferred to the bank accounts of 2749 athletes of the #KheloIndia Scheme as out of pocket allowance @Rs10000 a month for the first quarter of 2020-21. Our athletes are our priority and will receive full support at all times. pic.twitter.com/B6r9j1VocK

— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 24, 2020

खेलो इंडिया स्काॅलरशिप का हिस्सा है ये रकम

यह भत्ता 2020-21 की पहली तिमाही के लिए है। इस भत्ते में गृहनगर की यात्रा के लिए खर्च, आहार शुल्क जबकि घर और एथलीटों द्वारा किए गए अन्य विविध खर्च शामिल हैं। रिलीज में आगे कहा गया है कि 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एथलीटों को 21 खेल विषयों में OPA दिया गया है, जिनमें से सबसे अधिक संख्या में महाराष्ट्र (386), हरियाणा (381), दिल्ली (225), पंजाब (202) और तमिलनाडु (165) से हैं। बता दें खेलो इंडिया एथलीट को सालाना 1.20 लाख रुपये OPA मिलता है, जो 6.28 लाख रुपये की खेलो इंडिया छात्रवृत्ति का एक हिस्सा है। यह सालाना योजना के तहत चुने गए प्रत्येक एथलीट को दी जाती है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari