भारत में काेविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू होगा। इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु वालाें और 45 वर्ष से अधिक आयु वाले बीमार व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी है।


नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई एक बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत में काेविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू होगा। इस चरण में अब 60 वर्ष से अधिक आयु वालाें और 45 वर्ष से अधिक आयु वाले बीमार व्यक्तियों का टीकाकरण एक साथ किया जाएगा। 10,000 सरकारी और 20,000 से अधिक निजी टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण होगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि यह टीका सरकारी केंद्रों पर मुफ्त दिया जाएगाजो लोग निजी केंद्रों पर वैक्सीन लेंगे, उन्हें अपनी जेब से भुगतान करना होगा। 14 लाख लोगों को दूसरी खुराक भी मिल चुकी
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अगले 3-4 दिनों के भीतर राशि तय की जाएगी। अभी निर्माताओं और अस्पतालों के साथ चर्चा की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले चरण में अब तक 1,07,67,000 लोगों का टीकाकरण कोविड-19 टीकाकरण हुआ है।16 जनवरी से शुरू हुए इस टीकाकरण अभियान में अब तक 14 लाख लोगों को दूसरी खुराक भी मिल चुकी है। केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि पहले चरण में, स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन श्रमिकों का टीकाकरण किया गया था, और सरकार द्वारा खर्च वहन किया गया था बुधवार को भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,742 और 104 मौतों के नए मामले सामने आए हैं।

Posted By: Shweta Mishra