सीरिया में इस्लामिक स्टेट आईएस के मजबूत गढ़ राका में हवाई हमले किए गए। जिससे इस दौरान करीब 39 नागिरकों की मौत हो गई है। वहीं इस सैन्य कार्रवाई में आईएस की स्वयंभू पुलिस के भी पांच सदस्य मारे गए।


स्वयंभू पुलिस के सदस्य ब्रिटेन में स्थित 'सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने सीरिया में हुए हवाई हमलों के बारे में जानकारी दी है। आब्जर्वेटरी के निदेशक रमी अब्दुल रहमान का कहना है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के मजबूत गढ़ राका में हवाई हमलों का दौर जारी है। ऐसे में कल हुए हवाई हमलों में कम से कम 39 नागरिकों की मौत हो गई। इस हमले में मारे गए लोगों में करीब पांच बच्चे और सात महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा सैन्य कार्रवाई में आईएस की स्वयंभू पुलिस के भी पांच सदस्य मारे गए। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता है सीरिया में होने ये हमले सीरिया या रूस में से किसके लड़ाकू विमानों से किए जा रहे है। इस बात की जांच चल रही है। पहले भी हवाई हमले हुए
गौरतलब है कि अभी सीरिया के मुख्य गढ़ राका में दो दिन पहले भी हवाई हमले हुए थे। इस दौरान इस हमले में 16 नागरिकों की मौत हो गई थी। वहीं सूत्रों की माने तो यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हमला रूस की ओर से भी हो सकता है क्योंकि इधर काफी समय रूस के युद्धक विमानों ने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ हवाई हमले शुरू थे। अब तक रूस के युद्धक विमानों ने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ करीब 5 हजार से अधिक हवाई हमले किए हैं। रूसी वायुसेना ने 30 सितंबर, 2015 को सीरिया में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले करने शुरू किए हैं।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra