2014 लोकसभा इलेक्‍शन से पहले मनमोहन सिंह ने अपनी टीम में आखिरी बदलाव किया. मनमोहन अपनी इस टीम के जरिए ही चुनावों में कदम रखेंगे. यूपीए2 के विस्‍तार करने के लिए मनमोहन की टीम के दो मिनिस्‍टर अजय माकन और सीपी जोशी ने इस्‍तीफा दिया था.


इस बदलाव में 4 नए कैबिनटे और 4 नए राज्यमंत्री बने. केबिनेट में जिनको जगह दी गई है उसमें शीशराम ओला, ऑस्कर फर्नांडीस, गिरिजा व्यास और केएस राव के नाम शामिल हैं. शीताराम ओला को श्रम मंत्रालय सौंपा गया है. वहीं ऑस्कर फर्नांडीस को सड़क एवं हाइवे मिनिस्टर दी गई है. गिरिजा व्यास आवास व अर्बन डेवलेपमेंट मिनिस्टर बनाए गए हैं. केएस राव को कपड़ा मंत्रालय का काम सौंपा गया है. इसके अलावा जिन लोगों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है उसमें माणिक राव गवित, संतोष चौधरी, जेडी सीलाम, ईएमएस नचियप्पन के नाम शामिल हैं. अपनी टीम के विस्तार के बारे में मनमोहन सिंह ने कहा था कि कुछ पद खाली हैं और उन्हें भरने के मुद्दे पर विचार किया जा रहा है.
कांग्रेस अपनी टीम में कई बड़े बदलाव कर चुकी है. कांग्रेस ने इस फेरबदल में माकन,जोशी, अंबिका सोनी और गुरुदास कामत को पार्टी ने महासचिव बनाया है और केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद और ऑस्कर फर्नांडिस को इन पदों से हटाया गया है.

Posted By: Garima Shukla