कभी-कभी स्‍मार्टफोन की बैटरी अचानक से चार्ज होना बंद हो जाती है। जिससे यूजर्स परेशान हो जाते हैं। उन्‍हें लगता है कि फोन की बैटरी खराब हो गई है। अब इसे रिपयरिंग या सर्विस सेंटर ही ले जाना पड़ेगा लेकिन ऐसा नही है। बैटरी चार्ज न होने का कारण सिर्फ उसका खराब होना नहीं है। कई और कारण भी हो सकते और उन्‍हें घर पर भी ठीक किया जा सकता है। ऐसे में आइए जानें इन कारणों के बारे में...


धूल-मिट्टी भी वजह: फोन में डस्ट यानी कि धूल भी फोन चार्ज करने में प्रॉब्लम किएट करती है। केयर करने के बाद भी अक्सर चार्जिंग पोर्ट में धूल-मिट्टी जम जाती है। ऐसे में सबसे पहले फोन का चार्जिंग पोर्ट चेक करें। इसके बाद इसे हल्के कॉटन या फिर किसी महीन चीज से साफ करें। ध्यान रखें हल्के हाथों का इस्तेमाल करें। यूएसबी भी कारण: स्मार्टफोन की चार्जिंग में यूएसबी भी अहम भूमिका निभाता है। अगर काफी देर तक चार्जिंग से बैटरी प्रतिशत नही बढ़ती तो यूएसबी में प्रॉब्लम हो सकती है। ऐसे में पहले अपने फोन को किसी अन्य यूएसबी से कनेक्ट करें और फिर चेक करें। अगर यह चार्ज हो रहा हो तो समझ लें कि फोन की यूएसबी खराब है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra