अगर आपसे कोई ये कहे कि एक चार साल का बच्‍चा नौवीं का स्‍टूडेंट बन सकता है तो हो सकता आपको यकीन न हो। आप सोचेंगे कि भला इतना छोटा बच्‍चा ऐसा कैसे कर सकता है लेकिन लखनऊ में एक ऐसी बच्‍ची है। जिसकी उम्र महज 4 साल है और वह नौवीं की स्‍टूडेंट बन गई है। अगले साल वह हाईस्‍कूल में टॉप करने की तैयारी में है। आइए मिले इस छोटी सी बच्‍ची से...


आज वंडर गर्ल चुकी यूपी की राजधानी लखनऊ में रहने वाली चार साल, आठ महीने और 21 दिन की अनन्या का कोई जवाब नहीं है। जिस उम्र में बच्चे किताबें पढ़ना सीखते हैं उस उम्र में वह बच्ची यूपी की बोर्ड परीक्षा देने की तैयारी कर रही है। वंडर गर्ल के रूप में अनन्या आज चार साल की उम्र में कक्षा 9 में अधिकारिक रूप से दाखिला ले चुकी है। वह काफी अच्छी हिन्दी बोलने के साथ ही किताबों को अच्छे से पढ़ जाती है। रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी
तेज बहादुर का कहना है कि अनन्या नौ महीने की उम्र से रामायण और सुंदरकांड पढ़ सकती है। अनन्या की बहन और उसका भाई भी कुछ ऐसा ही करिश्मा कर चुके है। अनन्या का बड़ा भाई शैलेंद्र भी महज 14 साल की उम्र में ही बीसीए कर चुका है। वहीं उसकी बहन सुषमा ने 2007 में सात साल की उम्र में बोर्ड परीक्षा पास की है। अब वह यह रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra