इंस्टीट्यूट आॅफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों पर 20 से 30 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।4102 पद, आईबीपीएसPost : सीआरपी पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनीAge : 20-30 साल Educational qualification : कंडीडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अप्लाई करने से पहले ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें.Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व  इंटरव्यू के बेसिस पर होगा.Application fees : रुपये 600Last date to apply : 4-09-2018For details : www.ibps.in161 पद, सीजीपीईडी Post : स्टेनोग्राफर, स्टेनो-टाइपिस्ट, डाटा एंट्री ऑफिसर, असिस्टेंटAge : 18-35 साल    Educational qualification : कंडीडेट्स हाईस्कूल/इंटर पास हों. साथ उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री और कंप्यूटर टाइपिंग व कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए. डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें.


Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू व रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा.Application fees : रुपये 350Last date to apply : 4-09-2018For details : www.cgvyapam.choice.gov.in64 पद, एचपीएससी Post : सीनियर मैनेजर, मैनेजर, मैनेजमेंट ट्रेनी व अन्यAge : 35 सालEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में एमबीए/ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन चेक करें.     

Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के बेसिस पर होगा.Last date to apply : 20-08-2018For details : www.hpsconline.in12 पद, स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडियाPost : सीनियर मैनेजरAge : 55 सालEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में एमबीए/ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें.Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट इंटरव्यू के बेसिस पर होगा.Last date to apply : 22-08-2018For details : www.sportsauthorityofindia.nic.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh