भोले बाबा के लिए कहा जाता है कि अगर कोई व्‍यक्‍ति सच्‍चे मन से उनकी पूजा करे तो एक ही पल में वो अपने भक्‍त की हर मनोकामना पूर्ण कर देते हैं। पूरी दुनिया में बाबा के कई ऐसे शिवलिंग हैं जो काफी रहस्‍यमयी है। लोग इन शिवलिंगों की पूरे मन से पूजा-अर्चना करते हैं लेकिन आजतक इसके पीछे का चमत्‍कार कोई नहीं समझ पाया है। आइए आज हम आपको बाबा के कुछ ऐसे चमत्‍कारिक शिवलिंगों के बारे में बताते है जो आपको स्‍तब्‍ध कर देगा।



रंग बदलता है
बाबा का यह शिवलिंग राजस्थान के धौलपुर जिला में स्थित है। ये शिवलिंग दिन में तीन बार रंग बदलता है। दिन में बाबा के इस शिवलिंग का लाल, दोपहर को केसरिया और शाम को सांवला हो जाता है। ऐसा क्यों होता है इस बात का जवाब आजतक कोई भी रिसर्च टीम नहीं ढूंढ़ पाई है।

हजारों शिवलिंग
कर्नाटक के एक शहर सिरसी में शलमाला नाम की नदी बहती है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की इस शलमाला नदी में एक-दो नहीं बल्कि हजारों शिवलिंग बने हुए है। ये सभी शिवलिंग नदी की चट्टानों पर बने हुए हैं। बताया जाता है कि 16वीं सदी में सदाशिवाराय नाम के एक राजा ने इसे बनवाया था।

डर है लोगों में
जी हां बाबा बड़े दयालू हैं। ये हमने हमेशा से सुना है लेकिन देहरादून में बाबा का एक ऐसा शिवलिंग है जिसको पूजने से डरते हैं लोग। बताया जाता है कि एक कारीगर ने इस मंदिर को एक हाथ से बनाया था जिसकी वजह से इसको हथिया देवाल देवालय भी कहते हैं। दरअसल जल्दी-जल्दी में कारीगर ने शिवलिंग का अरघा विपरीत दिशा में बना दिया है जिसके चलते लोग इसकी पूजा नहीं करते है। ऐसा कहा जाता है कि इस तरह की शिवलिंग की पूजा करना फलदायक नहीं होता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma