मॉनसून के सीजन में घूमने का अपना ही अलग मजा होता है। इस सीजन में मौमस और प्रकृति दोनों का ही रूप निखर जाता है।खूबसूरत वादियां बारिश और नजारों का मजा लेते हुए हाथ में एक कप कॉफी। जरा सोचिए कितना रिलैक्‍सिंग फील होगा। आइए आज हम आपको भारत की कुछ खूबसूरत जगह बताते है जहां बारिश के मौसम में ट्रैवल करने का अपना एक अलग ही मजा है। फिर देर किस बात की पैक करीए अपने बैग और निकल पड़िए इन ब्‍यूटीफुल प्‍लेसेस पर।



ओरछा, मध्यप्रदेश
ये सिटी जंगलों के बीच बसी हुई है। यहां पर कई ऐतीहासिक प्लेसेस है और कई तरह के सुदंर बनावट वाले मंदिर भी हैं जो बारिश के मौसम में बेहद खूबसूरत लगते हैं। मध्यप्रदेश की सबसे मुख्य नदी बेतवा की सातों धाराएं ओरछा में आकर मिलती है जो पर्यटकों के लिए बड़ा ही अद्भूत नजारा है।

लदाख
भारत में बारिश के मौसम में घूमने के लिए लेह लदाख सबसे अच्छी जगह है। यहां का खूबसूरत मौसम हर किसी को अपनी ओर खींच लेता है। लेह लदाख में प्रकृति का बिल्कुल असली रंग देखने को मिलता है। यह पर्यटकों का सबसे फेवरेट पर्यटन स्थल है। यहां की खूबसूरत Pangong Tso झील और ऊंचे पहाड़ लोगों को बहुत पसंद आते हैं।

डलहाउजी
ये जगह पांच पहाड़ो के ऊपर बनी हुई है। अब इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते है कि बारिश के मौसम में कितना सुंदर नजारा होता होगा यहां का। यहां पर खूब सारे स्पोटर्स एडवेंचर भी हैं जो आपको और ज्यादा मजा देगा।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma