डेली बेली के सांग भाग डी के बोस ने आजकल धमाल मचा रखा है. इसकी लाइंस “डैडी मुझसे बोला तू गलती है मेरी” लोगों की जुबान पर हैं. हमने सोचा कि क्यूं न इस गाने के उलट फादर्स डे पर कुछ ऐसे बेटों को खोजा जाये जिन्होने अपने पापा का नाम कर दिया हो. नजर गई बिजनेस टाइकून्स की ओर. इंडियन बिजनेस फैमिलीज से हम ला रहे है 5 ऐसे होनहार बेटों/बेटियों को जिन्होने यह साबित कर दिया कि ये बेटे केवल झाग नही हैं.


अनिल अम्बानी- पापा धीरूभाई अम्बानी के बिजनेस को ज्वाइन कर अनिल ने उसे अपने इनोवेटिव आइडियाज से 8.8 बिलियन डालर के बिजनेस तक ला दिया. अनिल बिजनेस के साथ-साथ अपनी फैमेली को भी पूरा टाइम देते हैं. अनिल हर रोज 18 किलोमीटर की दौड़ दौड़ते हैं और तो और उनके बच्चे चाहते हैं कि उनके पापा मैराथन भी जीतें.


मुकेश अम्बानी- इंडिया के इस सबसे अमीर आदमी ने पापा के नाम और बिजनेस को इतनी ऊचाई तक पहुंचा दिया कि आज उनकी कंपनी इंडिया की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कम्पनी बन कर उभरी है. इतनी जिम्मेदारियो के बावजूद भी मुकेश संडे को बच्चो के साथ टाइम जरूर स्पेंड करते हैं. फैमली को टाइम देने के लिये ही मुकेश ने मुम्बई मे एक आलीशान बंगला बनवाया है. देर रात तक काम करने वाले और देर से जगने वाले मुकेश ने साबित कर दिया है कि वो न केवल एक गुड डैडी हैं बल्कि एक ‘राजाबेटा’ भी है.

विजय माल्या- किंगफिशर, फोर्स इंडिया और बैंगलोर रायल चैलेंजर्स के मालिक विजय माल्या ने अपने डैड वित्तल माल्या के बिजनेस को नये तरीके से आगे बढ़ाया. स्पोर्ट्स के शौकीन माल्या ने फार्मूला वन मे अपनी टीम फोर्स इण्डिया के जरिये बिजनेस किया और बाद मे आईपीएल मे बंगलौर की टीम को खरीद कर दुनिया भर मे फेमस हो गये. रायलटी मे बिलीव करने वाले माल्या ने दुनियाभर को अपने लिक्वर ब्रान्ड किंगफिशर के जरिये लोगों को दीवाना बना दिया. इसी के साथ वो बन गये कमाऊ पूत.

Posted By: Divyanshu Bhard