एटीएम से पैसे निकालते समय हमेशा सतर्क रहना चाहिए। एक छोटी सी गलती के चलते आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि जब भी एटीएम जाएं कुछ जरूरी बातों को ध्‍यान में रखें। ताकि आपका पैसा सुरक्षित रह सके।


2. पिन कागज में लिखकर न जाएं :यह अक्सर उन लोगों के साथ होता है जो अपना पिन भूल जाते हैं। याद रखने के लिए ये पिन को कागज में लिखे रहते हैं और एटीएम से पैसे निकालते समय वही कागज बाहर निकालते हैं। ऐसे में यदि आप कागज वहीं एटीएम में भूल गए, तो काफी बड़ा फ्रॉड हो सकता है। इसलिए यह गलती कतई न करें।4. रिसीप्ट को डस्टबिन में न फेंके :अक्सर देखने को मिलता है कि लोग एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं और रिसीप्ट को डस्टबिन में फेंक देते हैं। ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। क्योंकि फ्रॉड करने वाले रिसीप्ट में मौजूद डिटेल के आधार पर आपके एकाउंट से जुड़ी जानकारी निकाल सकते हैं।5. वेलकम स्क्रीन से पहले न निकलें :
पैसा निकालने के बाद एटीएम मशीन के पास से तभी हटें, जब आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो जाए। वेलकम स्क्रीन आने से पहले एटीएम मशीन नहीं छोड़नी चाहिए। अगर आप प्रोसेस अधूरा छोड़कर चले जाते हैं तो कोई भी आपके एकाउंट से पैसे निकाल सकता है।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari