एक दमदार नेता की पहचान होती है कि वह अच्‍छा वक्‍ता हो। दुनिया में कई बड़े-बड़े नेता हैं जो अपने भाषणों से जनता को खुश कर देते हैं। लेकिन इनकी स्‍पीच में जरा सी चूक हो जाए तो बदनामी होते देरी नहीं लगती। जी हां आज हम दुनिया के ऐसे ही पांच बड़े नेताओं की बात करेंगे। जो भाषण देते-देते काफी बड़ी गलती कर गए। आप यकीन नहीं मानेंगे इसमें भारत के पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। पढें पूरी खबर....



2. Donald Trump :
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का विवादों से पुराना नाता है। बिना सोच-समझे भाषण देने वाले ट्रंप के बयान काफी विवादित रहते हैं। एक बार अपनी स्पीच के दौरान ट्रंप ने बेल्िजयम को शहर बता दिया था। अब उनकी जीके कमजोर है या लिखने वाले ने गलती की। लेकिन हम सभी ने तो यही पढ़ा कि बेल्िजयम कोई शहर नहीं बल्िक देश है।

4. Dick Cheney :
साल 2007 में टेक्सास में विदेश नीति पर चर्चा करते हुए फॉर्मर वाइस प्रेसीडेंट डिक चीनेय वेनेजुएला की जनता को संबोधित कर रहे थे। तभी उन्होंने एक बात कही कि, 'जिसमें डिक ने वेनेजुएला की जनता को पेरू का बता दिया। '

5. Nicolas Sarkozy :
फ्रांस के भूतपूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी भी अपनी स्पीच के दौरान काफी कुछ गलत बोल गए थे। साल 2011 में सरकोजी फ्रांस के बार्डर पर जनता को संबोधित कर रहे थे। तभी उन्होंने बीच में फ्रांस की जगह जर्मनी शब्द बोल दिया। अब ये जर्मनी का प्यार है या कुछ और। यह सरकोजी ही बता सकते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari