24 घंटों में से 20 घंटे दिन का उजाला। दरअसल समय के अंतराल पर ये पोल से निकटता के अनुसार बदलता रहता है। इसका मतलब ये है कि कई हफ्तों और महीनों तक यहां सूरज की रोशनी बनी रहती है। अब अगर गौर करें तो इन जगहों की अपनी अलग भौगोलिक तस्‍वीर है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि ये देश पृथ्‍वी के पोल्‍स के काफी करीब हैं। यह घटना इसलिए होती है क्‍योंकि पृथ्वी लगभग 23 डिग्री से अपनी धुरी पर झुकी हुई है। ध्रुवों की ओर उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव पर। इसका मतलब ये है कि यहां हर साल में एक बार सूरज उगता है और एक ही बार छिपता भी है। आइए जानें कौन से हैं ऐसे वो 5 देश जहां होता है ऐसा प्राकृतिक चमत्‍कार।


1 . नॉर्वे : नॉर्वे में मई से जुलाई तक लगभग 76 दिनों तक सूरज कभी नहीं डूबता है। इस वजह से इसको 'लैंड ऑफ द मिडनाइट सन' भी कहा जाता है। ऐसे में आप भी अगर यहां लंबे समय तक सूरज की रोशनी का असली आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको आना होगा यहां के उत्तरी नॉर्वे, जहां वाकई सूरज कभी नहीं डूबता। ऐसे में आप यहां अपनी इच्छानुसार साइकिल टूर, फिशिंग, गोल्फिंग जैसी चीजों को भी बुक करा सकते हैं और भरपूर मजा ले सकते हैं अपनी छुट्टियों का।3 . आइसलैंड :


आइसलैंड में 10 मई से जुलाई के अंत तक सूरज कभी नहीं डूबता है। यहां आपको ईथर गुणवत्ता के साथ सुंदर विविध परिदृश्य देखने और एंज्वाय करने को मिल जाएंगे, जहां आप कई सारे झरनों, ज्वालामुखी, ग्लेशियरों की खूबसूरती का आनंद ले सकेंगे। इससे भी ज्यादा आनंद तो तब है जब आप आधी रात को भी दिन की रोशनी का आनंद लेंगे। ये आपके लिए बेहद अलग अनुभव होगा।5 . फिनलैंड :

फिनलैंड के अधिकांश हिस्सों में गर्मी के दौरान लगभग 73 दिनों तक सूरज देखा जाता है। ऐसे में इन 73 दिनों यहां काफी बेहतरीन माहौल और पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे मौसम में आप यहां स्कींग, साइकलिंग, रॉक क्लाइंबिंग और हाइकिंग जैसी एक्टिविटीज़ का आनंद उठा सकते हैं। यहां के मिड समर में होने वाले फीनिश नेशनल हॉलीडे के दौरान आप अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद ले सकते हैं।inextlive Desk from Spark-Bites

Posted By: Ruchi D Sharma