पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो स्‍मार्टफोन की कीमतों में काफी गिरावट आई है। अब कम कीमत में भी बेहतरीन फीचर्स वाले स्‍मार्टफोन मिल जाते हैं। तेज प्रोसेसर हाई रिजॉल्‍यूशन कैमरा और दमदार बैटरी वाले हैंडसेट अब आपकी बजट के अनुसार मार्केट में उपलब्‍ध हैं। वहीं अगर आप फिंगर प्रिंट स्‍कैनर वाला स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये भी 25000 से कम कीमत में उपलब्‍ध हैं। देखिए ऐसे ही पांच स्‍मार्टफोन.....

1. Coolpad Note 3 :- डिस्प्ले - 5.5 इंच, प्रोसेसर - 64 बिट ऑक्टा-कोर, रैम - 3जीबी, कैमरा - 13एमपी और 5एमपी, बैटरी - 3000 mAh, इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है।

2. Lenovo Vibe X3 32GB :- 
डिस्प्ले - 5.5 इंच, प्रोसेसर - 1.8 GHz क्वॉड-कोर, रैम - 3जीबी, कैमरा - 21एमपी और 8एमपी, बैटरी - 3500 mAh, इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है।

3. Honor 5X :- डिस्प्ले - 5.5 इंच, प्रोसेसर - 1.5 GHz ऑक्टा-कोर, रैम - 2जीबी, कैमरा - 13एमपी और 5एमपी, बैटरी - 3000 mAh, इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है।

4. OnePlus 2 64GB :-
डिस्प्ले - 5.5 इंच, प्रोसेसर - 1.8 GHz ऑक्टा-कोर, रैम - 4जीबी, कैमरा - 13एमपी और 5एमपी, बैटरी - 3300 mAh, इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 22,999 रुपये है।
5. Samsung Galaxy A8 :- डिस्प्ले - 5.7 इंच, प्रोसेसर - 1.8 GHz ऑक्टा-कोर, रैम - 2जीबी, कैमरा - 16एमपी और 5एमपी, बैटरी - 3050 mAh, इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 24,206 रुपये है।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari