बीएसएफ के जवानों ने शनिवार सुबह पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे 5 घुसपैठियों को मार गिराया। इसके बाद जवानों ने पंजाब के तरनतारन में तलाशी अभियान के दौरान 1 एके 47 और 2 पिस्तौल बरामद किए हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को एक बड़ी सफलता मिली। जवानों ने आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। बीएसएफ के अधिकारियों के अनुसार घटना तड़के हुई, जब बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों को पाकिस्तान की तरफ से तरनतारन जिले में बाड़ के पार कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं। इस दाैरान जवानों ने घुसपैठियों को रोकने का प्रयास किया। ऐसे में घुसपैठियों की तरफ से बीएसएफ सैनिकों पर गोलियां चलाई जाने लगी। इस दाैरान बीएसएफ सैनिकों ने भी माेर्चा संभाला और आत्मरक्षा में घुसपैठियों पर गोलियां चलाई। बीएसएफ सैनिकों को सफलता भी मिली। पांच शव आईबी के करीब खेत से बरामद किए गए
नतीजतन, पांच घुसपैठियों को गोली मार दी गई। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और कुछ हथियारों के साथ सभी पांच शव आईबी के करीब खेत से बरामद किए गए हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि घुसपैठिए उग्रवादी थे या ड्रग तस्कर थे। अभी इनकी पहचान नही हो पाई है। बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के तरनतारन में तलाशी अभियान के दौरान 1 एके 47 और 2 पिस्तौल बरामद किए हैं। पूरे इलाके में गहन तलाशी अभियान अभी भी जारी है। तरनतारन पंजाब का अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा इलाका है। अभी हाल के दिनों में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने राजस्थान में बाड़मेर जिले में भारत पाकिस्तान-सीमा पर एक पाक घुसपैठिए को मार गिराया था।

Posted By: Shweta Mishra