ऊंची बिल्‍डिंग में रहना किसको नहीं अच्‍छा लगता। लगभग सभी को पसंद है ऊंची बिल्‍डिंग के सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर रहना। आखिर दूर तक के बेहतरीन नजारे हर वक्‍त हवा की ताजगी और हर मौसम का खुशनुमा अहसास। इसके बावजूद क्‍या आपको पता है कि ऊंची बिल्‍डिंग में रहना जितना आपको सुखद अहसास दे सकता है उतना ही खतरनाक भी साबित हो सकता है। ऐसे में जरूरत है आपको ऊंची बिल्‍डिंग में रहते समय कुछ खास बातों पर खास ध्‍यान देने की। आइए गौर करें इन 5 बातों पर जिनका रखना होगा आपको विशेष ध्‍यान...।


1 . हार्ट अटैक पर कम हो जाती है बचने की संभावना


आप जितना ज्यादा ऊंचाई वाले फ्लोर पर रहते होंगे, हार्ट अटैक सरीखी समस्या में आपके बचने की उम्मींद उतनी ही कम होती जाती है। इसका कारण है कि ऐसी स्थिति में आपको उपचार के लिए कुछ सेकेंड्स भी काम आ जाते हैं, लेकिन इतनी ऊंचाई से नीचे लाने में कई बार देर हो जाती है। हाल ही में हुई एक स्टडी में सामने आया है कि करीब 6000 लोग ऊंची इमारत में रहने के कारण हार्ट अटैक से मर चुके हैं। स्टडी में बताया गया है कि इसके सामने 4.2 प्रतिशत लोग जो तीसरे फ्लोर पर रहते थे, इस स्थिति में उनकी जान बचा ली गई। इसकी तुलना में 2.6 प्रतिशत ऊंचे फ्लोर पर रहने वाले लोगों ने बीच में ही दम तोड़ दिया। वहीं ये भी पुख्ता तौर पर बताया गया है कि 16वीं मंजिल पर रहने वाले लोगों के हार्टअटैक पड़ने पर उनके बचने की उम्मींद 1 प्रतिशत ही रह जाती है, जबकि 25वें फ्लोर पर रहने वाले लोगों के लिए ये उम्मींद शून्य के बराबर ही होती है।  2 . आग लगने की स्थिति में है सबसे ज्यादा खतरा

हर साल करीब 15,000 ऊंची इमारतें आग की भेंट चढ़ जाती हैं। अब ऐसे में अगर आप ज्यादा ऊंचाई वाली इमारत पर रहते हैं और अचानक आग लग जाए तो लिफ्ट का इस्तेमाल तो सबसे पहले भूल जाइए। उसके बाद बचकर नीचे भागने के लिए आपको सबसे ज्यादा सीढ़ियों को उतरना होगा। इसके बाद ये तो जाहिर सी बात है कि आग की रफ्तार आपकी रफ्तार से तेज ही होगी। ऐसे में बीच में ही आपके घिर जाने के चांसेस रहते हैं।  5 . देखिए, कहीं गुमनाम बनकर न रह रहे हों आपज्यादा ऊंचाई पर रहने के बाद आपकी सिक्योरिटी की जरूरत भी उतनी ही बढ़ जाती है। ऐसे में आपको जरूरत पड़ेगी आपके आसपास किसी की मौजूदगी या निगरानी की। इस स्थिति में ध्यान दें कि आपके रेसिडेंशियल फ्लोर या कॉमन एरिया में वीडियो सर्विलांस की सुविधा है या नहीं और अगर है भी तो पूरी तरह से मुस्तैद भी है। ताकि आप ऊंचाई पर भी पूरी तरह से सेफ रह सकें और जरूरत पड़ने पर लोग आपको देख सकें या आप अन्य लोगों को देख सकें।inextlive Desk from Spark-Bites

Posted By: Ruchi D Sharma