ट्रॉयल रूम में कपड़े बदलते समय काफी सावधान रहना पड़ता है। शीशे से लेकर दरवाजे तक कहीं कोई छुपा कैमरा न हो इस बात की जांच-परख आप भी कर सकती हैं। हम आपको वो पांच तरीके बताते हैं जिससे आप खुद को रख सकती हैं सुरक्षित....


2. रूम की लाइट बंद करके अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाएं और उससे शीशे के दूसरी तरफ देखने की कोशिश करें। अगर मिरर टू-वे हुआ तो इससे पता लग जाएगा।4. शीशे के बिल्कुल नजदीक जाएं और अगर आपका चेहरा थोडा़ अलग दिखाई दे ते समझें कि मिरर टू-वे है।5. जब कभी भी आपको किसी जगह पर कैमरा लगे होने का शक हो तो पूरे रूम की लाइट बंद कर दें और चैक करें कि कमरे में कोई लाल और हरी लाइट तो नहीं जल रही है। अगर कमरे में आपको ये लाइट दिख रही है तो इसका मतलब है कि कैमरा चल रहा है।कहां-कहां छुपे हो सकते हैं कैमरे :- ट्रायल रूम या बाथरूम में लगे शीशे के कोनो पर या शीशे के पीछे।
- ट्रायल रूम या बाथरूम में लगे कपड़े टांगने के हैंगर में।- दीवार पर लगी किसी तस्वीर के फ्रैम में।- दरवाजे में, खिडकियों, या Door Handle में।- बिजली के उपकरण जैसे बल्ब होल्डर में।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari