काफी इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने दस्‍तक दे दी है। हर जगह बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल रही है। अगर आप इस बरसात के मौसम को इंज्‍वॉय करने का प्‍लॉन बना रहे हैं। तो उससे पहले जानें वो 6 बातें जो आपके हैं काफी काम की....

1. फोन हो जाए गीला :-
अगर बारिश में आपका मोबाइल फोन गीला हो जाता है, तो उसे तुंरत ऑन कभी न करें। इससे यह डैमेज हो सकता है। ऐसे में सबसे बेहतर ऑप्शन है कि आप फोन को चावल के डिब्बे में बंद करके रख दें। इससे फोन के अंदर की सारी नमी सूख जाएगी।

4. नहीं आएंगे कीट-पतंगे :-
बरसात के मौसम में कीट-पतंगों से काफी बचकर रहना चाहिए। पानी बरसते ही ये कीड़े आपके घर के अंदर घुसने लगते हैं जिसके बाद शरीर के किसी भी हिस्से में काटकर रैशेज पैदा कर देते हैं। इसलिए बेहतर है कि आप घर के दरवाजे या खिड़कियों के पास तुलसी या मिंट प्लॉंट लगाएं, इससे कीड़े दूर भाग जाएंगे।
5. घर की दुर्गंध को करें दूर :-
बारिश के मौसम में घर में काफी नमी बन जाती है। जिससे कि कमरों में दुर्गंध सी आने लगती है। ऐसे में आपको खड़ा नमक कपड़े में बांधकर घर के प्रत्येक कोने में रख देना चाहिए। इसके अलावा नीम की पत्तियों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

6. सावधानी हटी दुर्घटना घटी :-

जी हां इस मौसम में आप एक या दो बार भीगकर मौसम का आनंद उठा सकते हैं। लेकिन ऑफिस वर्कर या स्टूडेंट के लिए बेहतर है कि अंब्रेला या रेन कोट का उपयोग करें। बारिश का मौसम बीमारियों का होता है इसलिए शरीर को जितना हो सके भीगने से बचाकर रखें।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari