सरकार के विभिन्न विभागों में 623 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें 18 से 40 साल तक के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।623 पद, राजस्थान पुलिसPost: कांस्टेबल(जनरल/ड्राइवर)Age: 18-26 सालEducational qualification: कंडीडेट्स आठवीं पास हों। ड्राइवर पोस्ट के लिए कंडीडेट्स के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अप्लाई करने से पहले ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व फिजिकल टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fees : 400 रुपयेLast date to apply: 10-08-2018For details:   www.police.rajasthan.gov.in158 पद, एनजीआरआईPost: प्रोजेक्ट असिस्टेंट/साइंटिस्ट Age: 28-40 सालEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बैचलर/मास्टर/पीएचडी की डिग्री हो। साथ ही उनके पास रेलिवेंट ट्रेड में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 24-07-2018


For details: www.ngri.org.in21 पद, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवेPost: स्टाफ नर्सAge: 20-65 साल    Educational qualification: कंडीडेट्स के पास नर्सिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 22-07-2018For details: www.nergkp.org11 पद, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी

Post: जेआरएफ, प्रोजेक्ट टेक्निकल/टेक्नीशियन व अन्यAge: 28-35 सालEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो। साथ ही वह नेट क्वॉलिफाइड होने चाहिए। प्रोजेक्ट टेक्नीशियन पोस्ट के लिए रेलिवेंट डिसिप्लिन में डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन चेक करें।     Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 1-08-2018For details:  https://icmr.nic.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh