इस बार काबुल में आतंकियों के निशाने पर आये पत्रकार बुधवार को एक आत्‍मघाती कार बम हमले में सात लोगों की हत्‍या कर दी गयी।


पत्रकारों पर निशाना अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार शाम पत्रकारों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत हो गई। काबुल के पुलिस प्रमुख अब्दुल रहमान रहीमी ने बताया कि समाचार चैनल टोलो न्यूज के कर्मचारियों की वैन को निशाना बनाकर धमाका किया गया। अभी यह साफ नहीं है कि मृतकों में कितने पत्रकार हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता इस्माइल कवुसी के अनुसार 20 घायलों में महिलाएं और बच्चे भी हैं।रूसी दूतावास और अफगान संसद के पास हुआ हमला
धमाका जिस इलाके में हुआ वहां रूसी दूतावास, अफगान संसद और कई मंत्रालय भी हैं। रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि धमाके से दूतावास की इमारत को मामूली नुकसान पहुंचा है और कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन, तालिबान ने हाल ही में पत्रकारों को निशाना बनाने की धमकी दी थी। पत्रकारों की सुरक्षा के लिहाज से 180 देशों की सूची में अफगानिस्तान 122 वें पायदान पर है।शांति वार्ता के प्रयासों के बीच किया हमला


यह हमला अफगानिस्तान शांति वार्ता को लेकर जारी प्रयासों के बीच हुआ है। सोमवार को ही तालिबान के साथ वार्ता का एजेंडा तय करने के लिए अफगानिस्तान, पाकिस्तान, चीन और अमेरिका के प्रतिनिधियों के बीच काबुल में दूसरे दौर की बातचीत हुई थी। गौरतलब है कि इस साल काबुल में ऐसे कम से कम छह हमले हो चुके हैं। इससे पहले रविवार को इतालवी दूतावास के पास रॉकेट हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth