भूत बनकर लोगों को डराना 7 यूट्यूबर्स को महंगा पड़ा है। बेंगलुरु पुलिस ने इन्हें अरेस्ट कर लिया है। जानें क्या है पूरा मामला...

कानपुर। यूट्यूब पर क्लिक और व्यूज के लिए लोग एक से बढ़कर एक अनोखे तरीके निकालते हैं। कई बार ये तरीके लोगों के लिए खतरनाक साबित होते हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु में सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक यहां पर भूत बनकर लोगों को डराने वाले 7 यूट्यूबर्स को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये रात में डरावने कपड़े पहनकर और भयानक सा मेकअप करके सड़क पर टहलते थे। बेंगलुरु नॉर्थ डीसीपी एस कुमार ने कहा ये लोग जबरदस्ती राहगीरों को रोक उन्हें डरा रहे थे। उन्हें जमानती धाराओं के तहत अरेस्ट किया। हालांकि उन्हें थाने से ही वार्निंग देकर बेल दे दी गई।

Karnataka: 7 YouTubers arrested for dressing as ghosts& scaring unsuspecting commuters in Bengaluru. S Kumar, DCP North says,"The youths were forcefully stopping & scaring the passersby, they were arrested under bailable sections & given bail in the police station itself" (11.11) pic.twitter.com/2TcEv2TCP6

— ANI (@ANI) November 12, 2019


मेकअप काफी भयानक तरीके से करते
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये 7 यूट्यूबर्स चेहरे पर मेकअप काफी भयानक तरीके से करते थे जिससे इन्हें देखकर लोग सहम जाते थे। यह सिलसिला काफी समय से चल रहा था। इसकी वजह से लोग रात में घरों से निकलने पर डरने लगे थे। ये लोग इन वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इन पर लोगों के ज्यादा से ज्यादा लाइक, शेयर और कमेंट लेते थे। सोशल मीडिया की भाषा में ऐसे वीडियो को प्रैंक बोलते हैं। अक्सर देखा जाता है कि ये ऐसे प्रैंक वीडियो ट्रेंड में रहते है। कुछ ही मिनटो में लाखों की संख्या में लाेग इन्हें देखते हैं। ऐसे में हिट्स और क्लिक पाने के चक्कर में यूट्यूब ऐसे वीडियो बनाते हैं।

 

Posted By: Shweta Mishra