-वेबासाइट पर एडमिट कार्ड जारी होते ही डाउनलोड करने में जुटी अभ्यर्थियों की भीड़

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे में नवम्बर माह में आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी के लिए अभ्यर्थियों में इस बार गजब का क्रेज देखा जा रहा है। अभ्यर्थियों में टीईटी को लेकर उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से निर्धारित वेबसाइट पर http://upbasiceduboard.gov.in पर बुधवार शाम एडमिट कार्ड अपलोड होते ही उसे डाउनलोड करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लगातार कुछ ही घंटों में हजारों में पहुंच गई। टीईटी 2018 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड अपलोड करने के महज तीन घंटे के भीतर ही प्रदेश में करीब 70 हजार अभ्यर्थियों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया।

18 लाख से अधिक ने किया है आवेदन

जनवरी में आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती को देखते हुए इस बार टीईटी 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में गजब का क्रेज देखा गया। इस बार टीईटी के लिए कुल 18 लाख से अधिक ने आवेदन किया है। टीईटी का आयोजन सूबे में 18 नवम्बर को दो पालियों में किया जाएगा।

Posted By: Inextlive