बॉलीवुड में कुछ ऐसे सेलेब्‍स हैं जो किसी न किसी सीरियस क्राइम को लेकर जेल में एक लंबा समय बिता चुके हैं या फ‍िर बिता रहे हैं. इनमें से कुछ एक हैं जिनके बारे में हम बहुत अच्‍छे से जानते हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनको आप शायद न भी जानते हों. आइए जानें इन सेलेब्‍स के बारे में भी.

सैफ अली खान
सैफ अली खान एक NRI इकबाल शर्मा से मारपीट करने के मामले में जेल जा चुके हैं. बताया जाता है कि मुंबई के ताज होटल में सैफ और उनके दोस्तों पर एक NRI संग मारपीट करने का आरोप लगाया गया. इस झगड़े के समस सैफ के साथ करीना और करिश्मा कपूर भी मौके पर मौजूद थीं. इस मामले में सैफ अली खान को जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. अभी फिलहाल उनको जमानत मिल चुकी है.
संजय दत्त
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को मुंबई ब्लास्ट मामले में अवैध हथियार रखने के जुर्म में सजा हुई है. वह पुणे की यरवदा जेल में सजा काट रहे हैं. 1993 में संजय दत्त को टाडा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद 1995 में उनको जमानत मिल गई थी. इसके बाद 2006 में उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. 2007 में वह फिर से रिहा हो गए. इसके बाद 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने इनको 5 साल की सजा सुना दी. अब क्योंकि डेढ़ साल की सजा संजय दत्त पहले ही काट चुके थे, इसलिए उन्हें साढ़े तीन साल के लिए जेल भेज दिया गया.
सलमान खान
सलमान खान इससे पहले भी जेल जा चुके हैं. राजस्थान में शूटिंग के दौरान हुई घटना को लेकर उन्होंने सजा के तौर पर कुछ दिन जेल में बिताए. उसके बाद उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया. अभी फिलहाल ये मामला भी कोर्ट में चल रहा है.  
मोनिका बेदी
बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका बेदी भी जेल में अपना लंबा वक्त गुजार चुकी हैं. 2002 में लिस्बन पुलिस ने उन्हें फर्जी दस्तावेजों के साथ पुर्तगाल में एंट्री करने के लिए अबू सलेम संग गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान मोनिका ने कहा था कि जिस समय वह गिरफ्तार हुईं, तो उन्हें बहुत खुशी हुई. उन्होंने कारण बताया कि अब उन्हें लगने लगा कि उन्हें अब भारत भेज दिया जाएगा. भारत आने के बाद 2006 में उनपर फर्जी पासपोर्ट का मामला चला. उन्हें फिर से जेल हुई. 2007 में इनको जमानत मिल गई. इसके बाद फिर 2010 में सुप्रीम कोर्ट ने इनकी सजा को कायम रखा और सजा में से उतने समय को कम कर दिया, जितना समय वह पहले जेल में काट चुकी थीं.

शाइनी आहूजा
शाइनी को कथित रेप के मामले में करीब 27 दिन की जेल हुई. ये 27 दिन इन्होंने जेल में गुजारे. बताते चलें कि इनपर इनके घर में काम करने वाली मेड ने बलात्कार का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में मेड ने केस को वापस ले लिया था.
मधुर भंडारकर
बॉलीवुड के निर्देशक मधुर भंडारकर अभिनेत्री प्रीति जैन को लेकर चर्चा में आए. दरअसल प्रीति जैन ने यह आरोप लगाया था कि निर्देशक ने फिल्म में काम देने के वादे के बहाने उनसे रेप किया. कोर्ट ने मधुर भंडारकर को राहत दी और यह कहते हुए बरी कर दिया कि उनके खिलाफ इस मामले में कोई सबूत नहीं है.
फरदीन खान
बॉलीवुड स्टार फिरोज खान के बेटे फरदीन खान का फिल्मी सफर भले इतना कामयाब न रहा हो, लेकिन 2001 के दौरान वह काफी चर्चा में रहे. इस दौरान फरदीन खान को कोकीन खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
जॉन अब्राहम
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम भी जेल की सैर कर चुके हैं. बताया जाता है कि जॉन को दो लोगों को बाइक से टक्कर मारकर घायल करने के आरोप में सजा दी गई थी. अब क्योंकि इन्होंने अपना जुर्म कुबूल कर लिया था कि, इसके चलते वह सिर्फ 15 दिन तक सलाखों के पीछे रहे थे.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

 

Posted By: Ruchi D Sharma