इंडियन क्रिकेटर्स के पास दौलत शौहरत और रुतबा सब कुछ होता है। ऐसे ही एक क्रिकेटर थे मंसूर अली खान पटौदी। जिन्‍हें कुछ लोग टाइगर पटौदी या नवाब पटौदी के नाम से भी जानते थे। जैसा कि इनका नाम था रहन-सहन भी कुछ नवाबों जैसा ही था। तो आइए आज नवाब पटौदी की पुण्‍यतिथि पर जानें उनके बारे में कुछ अनजानी बातें....



2. क्रिकेट का असली टाइगर :
नवाब पटौदी को टाइगर के नाम से भी जाना जाता था। बताते हैं कि वह चीते की तरह फील्डिंग किया करते थे इसलिए उनके साथी क्रिकेटर्स ने उन्हें टाइगर नाम दिया।

4. एक आंख थी खराब, फिर भी लक्ष्य था साफ
साल 1961 में नवाब पटौदी की कार एक्सीडेंट में दाहिनी आंख की रोशनी चली गई थी। इसके बावजूद पटौदी ने हिम्मत नहीं हारी। हादसे के छह महीने बाद पटौदी भारतीय टीम में शामिल हुए और इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया।

6. विदेशी धरती पर पहली टेस्ट जीत :
साल 1967 में नवाब पटौदी की कप्तानी में भारत को विदेशी धरती पर पहली जीत मिली थी। भारत ने यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था।

8. चुनाव तो लड़े लेकिन नहीं मिली जीत :
क्रिकेट जगत में अपनी बादशाहत जमाने वाले पटौदी का राजनीतिक करियर काफी खराब रहा। साल 1991 में कांग्रेस की तरफ से पटौदी ने चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari