प्‍यार के लिए तो ये सच है कि वो कभी भी किसी से भी हो सकता है। इसके साथ ही प्‍यार के साथ इंसान के कई सपने भी जुड़ होते हैं। हर प्रेमी अपने सपनों की दुनिया में रहता है पर क्‍या हो अगर किसी सपनों के शहर के वासी की जिंदगी में कोई हकीकत पसंद यानि प्रेक्‍टिकल इंसान आ जाये। आज हम बता रहे हैं ऐसी ही आठ पॉजिटिव बातों के बारे में जो ऐसे विपरीत स्‍वभाव के लोगों के प्‍यार में संभव हैं।

 

पैसों का रख रखाव
सपनों में रहने वाले इंसान को मनी मैनेजमेंट की परवाह नहीं होती पर एक प्रेक्टिकल इंसान को ये समझ होती है कि पैसा सही वक्त के लिए संभलना चाहिए और उसे कब, कैसे खर्च करना चाहिए। तो ऐसे जोड़ों को आर्थिक समस्याओं का सामना कम करना पड़ता है।

पागलपंती जरूरी है पर पागल नहीं बनने देगा
प्यार में पागलपंती काफी रूमानी लगती है पर जरूरी नहीं है कि जोश में बेवकूफी भरे कदम उठाये जायें। जो सपनो की दुनिया में डूबे रहते हैं वो अक्सर अपना प्यार साबित करने के चक्कर में ऐसी हरकतें करने को तैयार हो जाते हैं, लेकिन यर्थाथवादी इंसान अपने ऐसे साथी को नियंत्रण में रख सकता है।

लव के लिए कुछ भी करेगा पर मुसीबत में नहीं फसेगा
वो लोग जो प्यार के लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं अक्सर उनके लिए प्यार परियों की कहानी जैसा होता है जिसका हकीकत से कोई लेना देना नहीं होता। अब ऐसे लोगों को वास्तिविकता की जमीन पर ना लाया जाये तो काफी नुकसान उठा सकते हैं, इसीलिए उनका पार्टनर हकीकत पसंद हो तो बेहतर होगा और जिंदगी आराम से गुजर जायेगी।

बोझ नहीं बनता रिश्ता
वास्तिविकता की जमीन पर खड़ा पार्टनर आपके साथ जिंदगी शेयर करता है पूरी तरह आप पर र्निभर होकर बोझ नहीं बनता। प्रक्टिकल बंदा फैसला लेने में सझम होता है।

सपनों को हद में रखता है
जो लोग सपने देखते हैं वो इस बात का ख्याल नहीं रखते की उनकी लिमिट्स क्या हैं और वो किसी खास वक्त जगह के मोहताज तो नहीं। अब सोच लें कि आपको फूलों का व्यवसाय करना ळै पर ये ना देखें कि जिस क्षेत्र में आप रहते हैं वहां इसका बाजार भी है या नहीं या वहां ये आसानी से उपलब्ध होंगे या नहीं तो ये आपका सपना भले ही हकीकत से इसका कोई रिश्ता नहीं होता और इसकार अहसास आपको प्रेक्टिकल पार्टनर ही करा सकता है।

सच्चा सलाहकार
ऐसा साथी ना सिर्फ आपको नियंत्रण में रखता है बल्कि वो आपको को सही सलाह भी दे सकता है जैसे आपके इलाके में फूलों का बिजनेस ना चल सकता हो पर खुश्बू यानि सेंट का बिजनेस हो सकता हो तो ये बात बताने वाला भी तो आपका पार्टनर ही होगा।

हरदम देगा साथ
सच्चाई की जमीन पर खड़ा पार्टनर आपके अच्छे वक्त में ही नहीं बल्कि बुरे वक्त में भी आपके साथ रहता है क्योंकि वो जानता है कि आपका प्यार सच्चा है और हालात के बीच कमजोर नहीं पड़ेगा।

सपनों में मददगार
हकीकत पसंद साथी महज सपनों को कंट्रोल में नहीं रखता बल्कि आपका मददगार भी बनता है और आपको आपके लक्ष्य पाने में सहायक बनता है। इतना ही नहीं जब आपकहीं उलझ कर परेशान हो जायेंगे तो वह शांत रह कर कोई दूसरा रास्ता तलाशने की कोशिश करेगा।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

Posted By: Molly Seth