International Friendship Day 2023 : अगर आपका भी दोस्त आपसे नाराज है तो उसे मनाने के लिए आप इस इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे पर कुछ ये स्पेशल टिप्स ट्राई कर सकते हैं। इस तरह से एक आसान व छोटी सी कोशिश से आपके रिश्ते फिर से पहले जैसे हो जाएंगे...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। International Friendship Day 2023 : फ्रेंडशिप ह्यूमन लाइफ का सबसे खूबसूरत रिलेशन होता है। यह कास्ट, रिलीजन, एज, कलर जैसी चीजों को दरकिनार कर बिना किसी शर्त पर बेस होता है। एक ट्रू फ्रेंड कभी अपने फ्रेंड का हाथ नहीं छोड़ता है। इसीलिए इस रिलेशन की वैल्यू बढ़ाने के लिए इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट होता है। भारत में जहां यह हर साल अगस्त के पहले संडे को सेलिब्रेट होता है तो वहीं कुछ देशाें में यह 30 जुलाई को मनाया जाता है। फ्रेंडशिप डे पर बड़ी संख्या में लाेग अपने फ्रेंड के लिए कुछ स्पेशल करने की कोशिश में रहते हैं क्योंकि इस दिन दोस्त कितना भी क्यों न रूठा हो मान ही जाता है। इसलिए अगर आपका भी दोस्त आपके टाइम न देने या किसी दूसरी बात से नाराज है तो उसे मनाने के लिए कुछ यूनीक टिप्स ट्राई कर सकते हैं। लवली मैसेज
फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त के लिए एक प्यारा सा मैसेज लिखकर अच्छे से इमाेजी से सजाएं और उसे रात 12 बजे सेंड करें ताकि सुबह वह सबसे पहला आपका मैसेज पढ़कर मुस्कुराए और सारी गुस्सा भूल जाए।सरप्राइज मीट


अगर आपका दोस्त आपके शहर में ही रहता है तो फिर आप उसके लिए फ्रेंडशिप डे पर सरप्राइज प्लान कर सकते हैं। जी हां आप उसके घर जाकर या फिर उसके आफिस आदि में जाकर उससे मिलकर उसे हग कर सकते हैं। फोन काॅल एक फोन काॅल भी लंबे समय की नाराजगी को दूर कर सकती है। जी हां अगर आपका दोस्त इस बात से नाराज है कि आप उसे समय नहीं देते हैं तो आप उस दिन बिना कुछ सोचें समझे उसे फोन करें और उससे बात करें। स्पेशल ट्रिपअगर आपके दोस्त को घूमना पसंद है तो अपने रूठे दोस्त को मनाने के लिए फ्रेंडशिप डे पर आप उसके लिए एक ट्रिप पर जा सकते हैं। ऐसा करने से उसके साथ कुछ अच्छा समय बिताकर आप उसकी शिकायत दूर सकते हैं। डिनर प्लान दोस्त को मनाने किए उसके साथ डिनर करने का आइडिया भी बेस्ट हो सकता है। इसलिए आप उस दिन अपने घर पर या उसके घर या फिर बाहर कहीं उसकी पसंद के रेस्टोरेंट में उसके साथ अच्छे से डिनर कर सकते हैं।

Posted By: Shweta Mishra