नकली ऑयल पर ब्रांडेड कंपनी के मिले स्टिकर, पैकिंग का सामना किया बरामद

आगरा। थाना छत्ता बाजार क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से नकली इंजन ऑयल बनाने के उपकरण, ड्रम और ऑयल भी बरामद किया। पुलिस ने जिनखाने से आधादर्जन से अधिक लोगों को अरेस्ट किया।

ये सामान किया बरामद

नकली इंजन ऑयल से भरे ड्रम

ब्रांडेड कंपनियों के स्टिकर

पैकिंग का सामान

नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि इस अवैध धंधे में शामिल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इस काले व्यापार के तार कहा-कहा जुड़े हैं इसके लिए छानबीन की जा रही है, जिससे इस पूरे नेटवर्क को तोड़ा जा सके।

ये किए गए गिरफ्तार

जकी अहमद

मो। साहिल

अनीस

सलीम

मोहसिन

इरफान

आकाश

सादिक

इफाम

कंपनी प्रतिनिधियों ने की शिकायत

बताया जाता है कि इंजन ऑयल बनाने वाली ब्रांडेड कंपनियों के प्रतिनिधियों की ओर से शिकायत की गई थी कि उनकी कंपनी के नाम से कुछ लोग नकली इंजन आयल को बाजार में बेच रहे है। जिससे उनकी कंपनी की छवि खराब हो रही है।

Posted By: Inextlive