निठारी कांड के एक मामले में हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI की एक अदालत ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने दोनों अभियुक्तों सुरेंद्र कोली व मनिंदर सिंह पंधेर को फांसी की सजा सुनाई है। इसके पहले भी इन दोनों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। आइए यहां पढ़ें देश के चर्चि‍त कांड नि‍ठारी कांड के बारे में...


नौकर व मालिक को एक साथ सजा नोएडा के निठारी कांड के नौवें मामले में विशेष सीबीआइ कोर्ट के जज पवन कुमार तिवारी ने सुरेंद्र कोली व मनिंदर सिंह पंधेर को फांसी की सजा सुनाई है। दोनों पर अदालत ने 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने दोनों अभियुक्तों को गुरुवार को दोषी करार दिया था। इसके पहले आठ मामलों में सुरेंद्र कोली व दो मामलों में मनिंदर सिंह पंधेर को फांसी की सजा हो चुकी है। सजा पर बहस के दौरान सुरेंद्र कोली ने एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए बहस करने से मना कर दिया। निठारी कांड में यह तीसरा ऐसा मामला है जिसमें नौकर व मालिक को साथ-साथ फांसी की सजा हुई है। तनख्वाह के बहाने अंदर ले गया
फैसले से पहले सीबीआइ के विशेष लोक अभियोजक जेपी शर्मा दोनों को फांसी दिए जाने की मांग पर अड़े रहे। अपहरण के बाद दुष्कर्म व हत्या पर हुई सजा पश्चिम बंगाल स्थित मुर्शिदाबाद की रहने वाली अंजलि अपने मामा के साथ रहते हुए दो बेटों की परवरिश कर रही थी। अच्छी नौकरी की तलाश में वह काफी दिनों से थी। सुरेंद्र कोली 10 अक्टूबर 2006 को उसे कोठी में काम और अच्छी तनख्वाह दिलाने के बहाने अंदर ले गया। वहां चुन्नी से गला घोंटकर बेहोश कर दिया। उसके साथ दुष्कर्म के बाद शव ठिकाने के लिए उसे काट पीटकर नाले व गलियारे में फेंक दिया था।

गुजरात चुनाव: वो खास मौके जब लाइन में खड़े दिखे राहुल गांधी, पब्लिक ने नहीं छोड़ा मौका तुरंत ली सेल्फी

Posted By: Shweta Mishra