स्‍कर्ट का भी धर्म के साथ कोई रिश्‍ता होता है भले ही ये बात आप ना सोच सकें पर फ्रांस में एक प्रधानाध्‍यापक का ऐसा ही मानना है। इसीलिए वहां के एक स्‍कूल में 16 साल की एक छात्रा को प्रधानाचार्य ने वापस घर भेज दिया क्‍योंकि वो लांग स्‍कर्ट पहने थी जिसे धर्म विशेष की पोशाक माना जाता है।


धर्म से जुड़ा पहनावा फ्रांस में प्रतिबंधित फ्रांस में 16 साल की एक मुस्लिम लड़की को लांग स्कर्ट पहनने के कारण घर वापस भेज दिया गया। फ्रांस में इस तरह के ड्रेस को धार्मिक पहनावा समझा जाता है। इस तरह का ड्रेस पहनकर स्कूल आना प्रतिबंधित है। छात्रा की मां का कहना है कि उसके परिवार ने कैथोलिक धर्म छोड़कर इस्लाम अपना लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुस्लिम महिलाओं में यह स्कर्ट काफी लोकप्रिय है। पेरिस के उपनगर में स्थित सीन-एट-मार्ने स्कूल के हेडमास्टर ने स्कर्ट को धर्म से जुड़ा हुआ समझा। इस तरह का पहनावा फ्रांस के सख्त धर्मनिरपेक्ष कानून के तहत स्कूलों में प्रतिबंधित है।छात्रा का परिवार करेगा कानूनी कार्यवाही
छात्रा की मां ने इसकी शिकायत स्कूल के अधिकारियों से की है। इस पर अभिभावकों को बुलाया गया है ताकि इस विवाद का हल निकाला जा सके। लड़की की मां मैरी क्रिस्टीन डी सूजा ने कहा कि उनकी बेटी इस्लाम धर्म अपना चुकी है। वह पुर्तगाल मूल की फ्रांसीसी है। उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा से उसकी पसंद और फैसलों का समर्थन किया है। मैंने उसे बुर्का पहनने की भी इजाजत दी है। वह स्कूल जाने के लिए लंबे ड्रेस पहनती है।' लड़की का परिवार कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है।

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth