स्‍पेन के कैनरी आइसलैंड में ग्रैन कैनेरिया समुद्र तट पर घूमने गयीं क्रिस्टीना ओजेडा थिएस स्‍विमिंग का आनंद ले रही थीं जब अचानक वो दहशत में आ गयीं। उन्‍होंने देखा कि करीब साढ़े छह फुट लंबी एक शॉर्क ने उन पर हमला कर दिया और वे तट से करीब 60 फिट दूर थीं।

हमलावर शॉर्क  
क्रिस्टीना ओजेडा थिएस स्पेन में कैनरी आइसलैंड के सर्दियों के दौरान सबसे चर्चित बीच ग्रैन कैनरिया पर छुट्टिया मनाने गयीं। क्रिसमस वाले दिन डिनर के बाद क्रिस्टीना समुद्र में स्वीमिंग करने चली गयीं, अचानक उन्हें लगा कि उनके लेफ्ट आर्म पर किसी ने काटा है, लेकिन दर्द बहुत ज्यादा महसूस ना होने पर उन्होंने हाथ झटक दिया। कुछ देर बाद उन्हें पुन: अपने हाथ पर काटने और खुदको खींचने का अहसास हुआ उन्होंने पलट कर देख तो उन्हें एक बड़ी मछली उन पर हमला कर रही है। क्रिस्टीना खासी दहशत में आ गयीं और नजदीकी तट की ओर तेजी से तैरने लगीं क्योंकि वो उस वक्त तट से करीब 60 फिट की दूरी पर थीं। उन्हें बाद में समझ में आया कि वो एक करीब साढ़े छह फुट लंबी शॉर्क थी। 

हमलों के निशान दिखते हुए पिक्चर की ट्वीट
तट पर पहुंच कर क्रिस्टीना गिरती पड़ती अपने परिजनों के पास पहुंचीं जहां से उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। क्रिस्टीना जब अस्पताल जा रही थीं तब उनको दर्द के बढ़ने का अहसास हुआ और लगा जैसे घावों में आग लग गयी हो। बाद में उन्होंने बताया कि शुरू में दर्द नहीं था फिर लगा कि जैसे डॉग बाइट है और फिर दर्द असहनीय हो गया। हॉस्पिटल अथॉरिटीज भी उनके घावों की गंभीरता से आश्चर्यचकित थीं। इलाज के बाद खुद क्रिस्टीना ने ये कहते हुए कि कुछ चीजें जो आपके साथ हो सकती हैं जब आप कैनेरिया में स्विमिंग कर रहे हों, अपने घावों की तस्वीर ट्वीट की।
अथॉरिटीज डाल रही हैं घटना पर पर्दा
इस बीच कैनेरी आइसलैंड के अधिकारी इस मामले को दबाने या उसकी गंभीरता को कम करके दिखाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि इस का गलत असर कैनेरिया बीच के टूरिज्म पर ना पड़े। उनका कहना है कि ये बेहद रेयर घटना है जो पचास सालों में एक बार होती है। इससे डरने की जरूरत नहीं है। अथॉरटीज ने इसकी वजह ग्लोबल वार्मिंग को भी बताने का प्रयास किया जिसकी वजह से शॉर्क तट के इतना करीब चली आयी। केवल ब्रिटेन से ही कैनेरी आइसलैंड पर हर साल करीब चार मिलियन विजिटर आते हें और इनमें से करीब 7 लाख प्रति वर्ष ग्रैन कैनेरिया समुद्र तट पर भी जाते हैं।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth