भारतीय रेलवे मिनिस्‍ट्री पैसेंजर्स के एक ट्वीट पर समस्‍यों का निदान करने के कारण काफी वाहवाही बटोर रही है। लेकिन एक देश ऐसा है जो सिर्फ एक पैंसेजर के लिए ट्रेन चलवा रहा है। जी हां जापान में सिर्फ एक लड़की को आने और ले जाने के लिए ट्रेन चलाई जाती है। पढ़ें पूरी खबर....


बंद होने जा रहा था स्टेशनजापान के नार्थ आइलैंड होकाइदो में कामी शिराताकी नाम का एक गांव हैं। जहां की आबादी बहुत कम है। ऐसे में जापान की सरकार ने यहां चलने वाली ट्रेन को तीन साल पहले बंद करवाने का निर्णय लिया था। यह बहुत ही ठंडा इलाका है और सरकार ने गांव में मौजूद रेलवे स्टेशन को बंद करने का ऑर्डर दे दिया था। हालांकि इस दौरान उन्होंने पाया कि एक लड़की इस ट्रेन से रेगुलर स्कूल आती-जाती है। यह देखकर रेल मिनिस्ट्री ने ट्रेन को अभी चालू रखा है।ग्रेजुएट पूरा करना है जरूरी
रिपोर्ट की मानें, तो प्रतिदिन यहां से दो ट्रेन चलती हैं एक स्कूल छोड़ने जाती है, तो दूसरी वापस घर के लिए आती है। यही नहीं इस ट्रेन का समय स्कूल के समय के हिसाब से परिवर्तित किया जाता है। जापान की सरकार का कहना है, कि वह लड़की की पढाई को ज्यादा तवज्जो देते हैं और जब तक लड़की का ग्रेजुएशन पूरा नहीं हो जाता तब तक ट्रेन चलती रहेगी। बताते हैं कि मार्च 2016 में यह लड़की अपनी पढ़ाई पूरी कर लेगी।inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari