Horoscope Today 13 February: धनु-सहकर्मियों संग टकराहट से बचें, मिथुन- धन के लिए भागदौड़ होगी, जानें अपना हाल
Horoscope Today 13 February: ज्योतिषाचार्य 'श्रीपति त्रिपाठी' ने 13 फरवरी 2020 गुरुवार के लिए सभी राशियों का राशिफल विस्तार से बताया है। रोज पढ़ें अपना राशिफल और अपने दिन को बनाएं शानदार और सफल।
Horoscope Today 13 February 2020
Born Today : Rashami Desai, TV Actressअगर आज है आपका जन्मदिन तो आपके लिए ऐसा रहेगा ये साल: इस साल आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। वस्त्रों आदि के प्रति रुझान बढ़ेगा। संतान सुख में वृद्धि होगी। माता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। भवन के रख-रखाव पर खर्चों में वृद्धि होगी। अपने साथी और दोस्तों के साथ कुछ समय व्यतीत करें।मेष (Aries) : आज घरेलू माहौल से आप कुछ दूर रहने के मूड में होंगे। आपके मन में बहुत सी बातों की उधेड़बुन चल सकती है। क्या न करें- आज छात्रों को गुट बनाने से स्वयं को दूर रखना होगा।वृष (Taurus) : आज आपको कार्यक्षेत्र में कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी होगी। आप लोगों के साथ मेल-जोल बढ़ाएंगे। क्या न करें- आज उत्तेजना और क्रोध में आकर कोई भी निर्णय न लें।मिथुन (Gemini) : आज कारोबार के लिए दिन अच्छा रहेगा। नए प्रोजेक्ट मिल सकेंगे व आप अपने लाभ को बढ़ाने में अच्छी भागदौड़ करेंगे। क्या न करें- आज दूसरों की बातों पर बिना सोचे-समझे विश्वास ना करें।
कर्क (Cancer) : आज आप कुछ सामान की खरीदारी में व्यस्त होंगे। कुछ समय आप अनुभवी लोगों का साथ नहीं ले पाएंगे। क्या न करें- आज अगर आप अपनी बातों में बड़बोलापन नहीं लाएंगे, तो रिश्ते संभले रहेंगे।
सिंह (Leo) : आज कुछ नए खर्चे होंगे। आवश्यक कार्यों के लिए कुछ समय के लिए घर से दूर जाना होगा। क्या न करें- आज यात्रा के दौरान थोड़ी असुविधा भी रह सकती है। लापरवाही ना बरतें।कन्या (Virgo) : आज आपको आपके परिवार की ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। कुछ कामों में सफलता अभी प्राप्त होगी। क्या न करें- आज किसी भी प्रकार की जल्दबाजी करने से बचें।तुला (Libra) : आज छात्रों को अपनी शिक्षा के संदर्भ में अधिक ध्यान देना होगा। क्या न करें- आज सामाजिक स्तर पर अधिक व्यस्त न रहें, अन्यथा आप स्वयं में ही उलझे रहेंगे।वृश्चिक (Scorpio) : आज परिवार की ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। छोटी-छोटी बातों को लेकर अधिक चिंतामग्न न रहें। क्या न करें- आज आंखें बंद करके किसी पर विश्वास ना करें।Bejan Daruwalla Monthly Horoscope February 2020: फरवरी का महीना छोटा जरूर है, लेकिन बदलकर रख देगा मेष से लेकर मीन राशि वालों की जिंदगी