दिल्ली के विधायकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। एक्सपर्ट कमेटी ने कल उनकी सैलरी व भत्‍ते की बढ़ोत्‍तरी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी है। जिससे अब जल्‍द ही उनकी सैलरी 88 हजार रुपये प्रति माह से लेकर 2.10 लाख रुपये तक बढ़ने बढ़ने की संभावना है।


कैबिनेट में पेश होगाजानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार के विधायकों की सैलरी में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी की मांग पर विशेष कदम उठाया गया है। इस दौरान कल एक्सपर्ट कमेटी ने कल उनकी सैलरी व भत्ते की बढ़ोत्तरी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को सौंपी है। ऐसे में अगर दिल्ली सरकार इस रिपोर्ट को स्वीकार कर लेती है तो विधायकों की सैलरी व वाहन भत्ता बढ़ने में देर नही लगेगी। विधायकों की बेसिक सैलरी में 400 प्रतिशत का इजाफा हो जाएगा। हालांकि अभी पहले यह प्रस्ताव दिल्ली कैबिनेट में पेश किया जाएगा। जब यहां से  इसकी मंजूरी मिल जाएगी तो इसके बाद यह विधानसभा से पारित किया जाएगा। ऐसे में कहा कहा जा रहा है कि यह गठित हुई एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश लागू होने के बाद ओवर ऑल 138 प्रतिशत का इजाफा आसानी से हो जाएगा।50 प्रतिशत तक होनी
इस कमेटी की ओर से विधायकों के भ्रमण के लिए कम से कम 3 लाख रुपये के प्रावधान की मांग की गई। विधायकों की पेंशन 7500 रुपये प्रति माह की बजाय 15 हजार रुपये प्रति माह की जाए। परिवार को भी पेंशन का लाभ मिलने की मांगी की गई जो कि विधायकों को मिलने वाली सैलरी की 50 प्रतिशत तक होनी चाहिए। इतना ही नहीं विधायकों को सचिवालय कामकाज के लिए दी जा रही राशि को भी 30 हजार रुपये से बढ़कर 70 हजार रुपये करने की मांग की है। इसके अलावा टेलीफोन, फैक्स व इंटरनेट, लैपटॉप, कम्प्यूटर, टैब,वाहन खरीदने के लिए 12 लाख रुपये तक के वाहन लोन जैसी अनेक सुविधाओं की राशि भी बढ़ाने की मांग की है।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra